Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 11:37

कोलकाता : हजारों लोगों ने उत्तराखंड में आई भीषण आपदा के पीड़ितों के लिए एकजुटता प्रदर्शित करने के वास्ते दिए जलाए और इस कार्यक्रम में पॉप स्टार उषा उत्थुप ने ‘कोलकाता कोलकाता नेवर फाउंड वांटिंग कोलकाता’ गीत गया।
आज शाम को आयोजित ‘बचाओ उत्तराखंड’ कार्यक्रम में शहर की पूरी संगीत बिरादरी ने हिस्सा लिया। ‘तोबु तुमी सुंदरी कातो कोलकाता’ की गायिका उषा ने कहा ‘हम लोग दिल से बोलते हैं। हम लोग पूरी ईमानदारी से कह रहे हैं, हम लोग आपकी जमीन पर सिर्फ पर्यटक नहीं हैं। आप हम लोगों में से एक हैं और आत्माओं की आवाज को बाहर तक पहुंचाने के लिए यह एक सुनहरा तरीका है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 11:37