Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 23:43
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुंबई : बिग बॉस सीजन-6 में एक बार फिर औरत के नाम का डंका बजा। उर्वशी ढोलकिया ने छठे सीजन का खिताब जीत लिया। मुंबई के नजदीक लोनावाला स्थित 'बिग बॉस सीजन-6' के सेट पर शनिवार को इस शो के होस्ट और बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने उर्वशी की जीत की घोषणा की। उनसे पहले पिछले सीजन-5 में जूही परमार और सीजन-4 में श्वेता तिवारी 'बिग बॉस' की विजेता रहीं थीं।
इमाम सिद्दीकी खिताब जीतने में तो असफल रहे, लेकिन पहले रनर अप बनकर इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनर के तौर पर उभरे और कलर्स चैनल ने उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम दिया। सना खान दूसरी रनर अप रहीं। पिछले सीजन के 100 दिनों के उलट इस बार यह शो 98 दिनों तक चला। उर्वशी को 50 लाख रुपये की इनामी राशि मिली। उर्वशी के लिए जीत इस मायने में अहम है क्यों कि वह सिंगल पैरेंट हैं। पति से अलगाव के बाद वह अपने दम पर बच्चों और अपनी मां की देखभाल कर रही हैं।
First Published: Saturday, January 12, 2013, 23:12