ऋतिक रोशन ने ऑनलाइन जारी किया `क्रिश-3` का पोस्टर

ऋतिक रोशन ने ऑनलाइन जारी किया `क्रिश-3` का पोस्टर

ऋतिक रोशन ने ऑनलाइन जारी किया `क्रिश-3` का पोस्टरज़ा मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म `क्रिश 3` का मोशन पोस्टर गुरुवार को ऑनलाइन जारी किया।

एक बयान में कहा गया कि डिजिटल कैंपेन प्रचार का एक हिस्सा है। मोशन पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिये लॉन्च किया गया। अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने प्रशंसकों के साथ लाइव वीडियो चैट किया। पोस्टर एक लाइट के साथ कचरे ढेर धूमता हुआ नजर आता है। पोस्टर के पृष्टभूमि में दो चेहरे दो तरफ देख रहे हैं। उनमें से एक ऋतिक है। लाइव चैट के दौरान रितिक अपने शौक, पसंद और किरदार को लेकर विभिन्न चीजों के बारे में बात की। लाइव चैट के दौरान इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थी।

राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म `क्रिश 3` में विवेक ओवराय ने भी अभिनय किया है। उम्मीद है यह फिल्म चार नवंबर को रिलीज होगी।

First Published: Friday, June 28, 2013, 13:37

comments powered by Disqus