ऋतिक हैं सर्वश्रेष्ठ स्टाइल आइकॉन - Zee News हिंदी

ऋतिक हैं सर्वश्रेष्ठ स्टाइल आइकॉन



नई दिल्ली : हाल ही में आए एक सर्वेक्षण में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को भारत का सर्वश्रेष्ठ स्टाइल आइकॉन चुना गया है। ‘अग्निपथ’ का यह सितारा इस सर्वेक्षण में क्रिकेटर एमएस धोनी और सुपरस्टार शाहरूख खान से भी आगे है। एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में ऋतिक को 18 फीसदी वोट मिले जबकि धोनी को 16 फीसदी और शाहरूख को 15 फीसदी वोट मिले।

 

इसी सर्वेक्षण में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को सबसे स्टाइलिश जोड़ी और अमिताभ बच्चन को सबसे अच्छी तरह कपड़े पहनने वाला व्यक्ति चुना गया। आमिर खान को एक ऐसी चर्चित हस्ती माना गया, जिसके लिए तकनीक और स्टाइल दोनों साथ चलते हैं। वहीं बीते वर्षों की अभिनेत्री रेखा का नाम उनकी पारंपरिक भारतीय फैशन की समझ के लिए चुना गया। ‘डर्टी पिक्चर’ की स्टार विद्या बालन को उनकी सबसे अलग फैशन समझ के लिए वोट दिए गए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 19:08

comments powered by Disqus