एंजेलीना मजबूत और बहादुर महिला: ब्रैड पिट

एंजेलीना मजबूत और बहादुर महिला: ब्रैड पिट

एंजेलीना मजबूत और बहादुर महिला: ब्रैड पिटलॉस एंजिलिस : सर्जरी कराकर अपने दोनों स्तन हटवाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली के पार्टनर अभिनेता स्टार ब्रैड पिट का कहना है कि उनकी पार्टनर एंजेलीना जोली एक ‘बहुत ही मजबूत’ और ‘बहादुर’ महिला हैं।

ई-ऑनलाइन की खबर के अनुसार 49 वर्षीय अभिनेता को इस बात से बिल्कुल भी ताज्जुब नहीं हुआ कि एंजेलीना ने अपनी सर्जरी की बात को सार्वजनिक करने का फैसला किया।

पिट ने कहा, ‘इसी वजह से मैं शुरू से उन्हें चाहता हूं। जो इंसान आप आज देख रहे हैं उसे मैं हमेशा से जानता हूं, वह बहादुर हैं और बहुत ज्यादा मजबूत भी। वह हर तरह की समस्या का सामना करेंगी और सफल होंगी।’’ जोली अपने स्तनों की सर्जरी की बात सार्वजनिक करने के बाद पहली बार पिट की फिल्म ‘वर्ल्ड वार जेड’ के प्रीमियर पर सार्वजनिक रूप से नजर आयीं।

जोली ने स्तन कैंसर की चपेट में आने के खतरे को कम करने के लिए पिछले महीने अपने दोनों स्तन सर्जरी कराकर हटवा लिए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 17:06

comments powered by Disqus