Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 16:57

लखनऊ : फिल्म एवं धारावाहिक निर्माता तथा बालाजी मोशन पिक्चर्स की निदेशक एकता कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में धोखाघड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। एकता कपूर पर यह मामला इलाहाबाद के जार्जटाउन थाने में शहर के तुलारामबाग निवासी अनुपम शुक्ला द्वारा दर्ज कराया गया है।
अनुपम शुक्ला का आरोप है कि फिल्म `एक थी डायन` के प्रमोशन के लिए एकता ने उनकी कंपनी मेंबर्स प्री एंड मीडिया वेंचर्स से करार किया था। करार की कुछ रकम देने बाद एकता करीब तीन करोड़ रुपए देने से मुकर गईं।
उन्होंने फैक्स के जरिए कई बार बालाजी मोशन पिक्चर्स से रुपयों की मांग की, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद अनुपम ने रविवार को जार्जटाउन थाने में धोखाघड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस की एक टीम जल्द ही इस मामले की पड़ताल करने मुंबई स्थित बालाजी मोशन पिक्चर्स के दफ्तर जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 16:57