'एकांतवास का लुत्फ उठा रहा हूं' - Zee News हिंदी

'एकांतवास का लुत्फ उठा रहा हूं'

नई दिल्ली:  पेट के ऑपरेशन के बाद घर पर आराम फरमा रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म 'द आर्टिस्ट' देखी और वह इस फिल्म के कथानक से काफी प्रभावित हुए।

 

अमिताभ के मुताबिक मूक श्वेत-श्याम फ्रेंच फिल्म देखना एक यादगार अनुभव रहा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है,  मैं इन दिनों एकांतवास का जमकर लुत्फ उठा रहा हूं। जीवन के आपाधापी से दूर मैं वे सारे काम करने को स्वतंत्र हूं, जो मैं चाहता हूं। मैं जब चाहे खाता हूं.जब चाहें सोता हूं और अपनी पसंद की फिल्में देखता हूं।

 

'शाम को मेरी पोती मुझसे मिलने आई। वह आंखे फाड़े हर चीज को जानने और पहचाने की कोशिश करती है। कई मौकों पर वह मुझे देखकर मुस्कुराती है। इससे मेरे इर्द-गिर्द प्यार और अपनेपन में इजाफा होता है। मेरे हिसाब से वह इस बात को लेकर हैरानी जताती होगी कि उससे बात करते वक्त हम अपना अंदाज क्यों बदल लेते हैं।'

 

उन्होंने आगे लिखा,  मैने हाल ही में 'द आर्टिस्ट' देखी। रंगीन फिल्मों, डिजिटल ध्वनि और संवाद की दुनिया में एक मूक फिल्म के माध्यम से इसे बनाने वालों ने शानदार काम किया है। मेरे लिहाज से ऑस्कर के लिए इस फिल्म का चयन सर्वथा उचित है और मेरे लिहाज से इसे ऑस्कर मिलना भी चाहिए।(एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 19:41

comments powered by Disqus