`एक था टाइगर': रोमांस और एक्शन का फुल डोज

`एक था टाइगर': रोमांस और एक्शन का फुल डोज

`एक था टाइगर': रोमांस और एक्शन का फुल डोजज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : आप क्‍या उम्‍मीद करेंगे जब सलमान खान, कबीर खान और यशराज फिल्‍मस की टीम एक साथ आ जुड़े, जाहिर है एक सुपर मसाला मनोरंजक फिल्‍म (इंटरटेनर) निकलकर आएगी। पर ऐसा कुछ सामने नहीं आया। इस फिल्‍म में हीरो सलमान खान की दहाड़ बिल्‍कुल नदारद है। सिर्फ सलमान और कैटरीना के रोमांस से कुछ रोमांच पैदा होता नजर आया।

फिल्‍म `एक था टाइगर` ने अपने रिलीज के साथ काफी उम्‍मीदें जगाया और यह फिल्‍म एक हद तक आपका मनोरंजन भी करेगी, लेकिन वह केवल रोमांस के मोर्चे पर। लेकिन आपने इंटेलिजेंस के तौर पर इस फिल्‍म से कुछ विशेष सोच रखा है तो आपको निराशा हाथ लगेगी।

`वांटेड`, `दबंग` और `बॉडीगार्ड` के बाद अब फिल्‍म `एक था टाइगर`- ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली सलमान खान की एक और फिल्‍म, जो सौ करोड़ रुपये के क्‍लब में शामिल हो सकता है। इसका श्रेय सलमान के फैंस और फिल्‍म के पहले भाग को जाएगा। सलमान की अन्‍य फिल्‍मों की तरह इस फिल्‍म में पटकथा और कंटेंट के स्‍तर पर कमतर है। फिल्‍म के पहले भाग में कुछ रोचक मोड़ हैं, लेकिन यह काफी धीमा है। सलमान कमोबेश अपने पुराने स्‍टाइल में ही हैं और फिल्‍म की अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी बहुत ज्‍यादा असर कारक नहीं हैं।

फिल्‍म के दूसरे भाग में काफी एक्‍शन दृश्‍य हैं और कुछ रोचक मोड़ भी आते हैं। जितने भी एक्‍शन हैं, उनमें नयापन है। लेकिन फिल्‍म का अंत निराश करता है। कह सकते हैं कि मासाअल्‍लाह...कुछ जान डालने में सफल हुई है। यह गाना फिल्म के अंत में कास्टिंग रोल के साथ आता है। कुल मिलाकर फिल्‍म एक औसत ढर्रे पर ही है।

इस फिल्‍म में अभिनेता सलमान खान ने टाइगर की भूमिका अदा की है। टाइगर एक कोड नाम है, जो रिसर्च एंड एनेलिसिस विंग (रॉ) ने सलमान को दिया है। लेकिन खुफिया अधिकारी की भूमिका को कुछ इस तरह पिरोया गया है कि यह गंभीर न होकर मसाला फिल्‍मों की तरह नजर आती है।

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म एक था टाइगर जासूसी की कहानियों पर आधारित है। कहानी के अनुसार, मिशन पर निकला हीरो दुश्मन की एजेंट बनी हीरोइन से दिल लगा बैठता है। भारत और पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसियां हीरो-हीरोइन को फिल्‍म के अंत तक पकड़ने में नाकामयाब रहती है। इस फिल्‍म में फर्ज को लेकर दहाड़ता हीरो मोहब्बत का दामन थाम लेता है। इस फिल्‍म में मोहब्बत दोनों देशों के बीच की दीवार तोड़ने में कामयाब रहती है। सलमान और कैटरीना के सींस पर ज्‍यादा मेहनत की गई है। एक था टाइगर आम मसाला हिंदी फिल्मों से ज्‍यादा अलग नहीं है। पहले प्रेम कहानी और फिर प्रेम का विरोध। फर्क इतना है कि यहां विरोध परिवार से नहीं बल्कि देश हैं। लव सींस में कैटरीना को लेकर ज्‍यादा मेहनत किया गया है। फिल्‍म के अन्‍य कलाकार गिरीश कर्नाड और रणवीर शौरी औसत ही रहे हैं।


ईराक में एक सफल मिशन के बाद टाइगर को ट्रिनिटी कॉलेज के एक प्रोफेसर के बारे में जानकारियां जुटाने के खुफिया काम पर जासूसी करने का जिम्‍मा सौंपा जाता है। इस प्रोफेसर को मिसाइल तकनीक के रहस्‍यों को देने के लिए आईएसआई ने भी संपर्क साधा है। प्रोफेसर के बारे में जानने को टाइगर आयरलैंड की राजधानी डबलिन जाता है। जहां उसे अपने प्‍यार (जोया) कैटरीना कैफ से मुलाकात होती है। कैटरीना उस प्रोफेसर के आवास की केयरटेकर है। टाइगर अपना परिचय एक लेखक मनीष चंद्रा के तौर पर देता है और प्रोफेसर से मुलाकात के लिए उसकी मदद चाहता है। जोया उसकी हर मदद करती है और उससे दोस्‍ती भी हो जाती है। इसके बाद रोमांस का चैप्‍टर शुरू हो जाता है।

टाइगर जानता है कि वह एक मिशन पर है, फिर भी वह अपना दिल जोया को दे बैठता है। टाइगर का मकसद प्रोफेसर के बारे में सूचना लेना भी है। हालांकि टाइगर को अपने कर्तव्‍यों की याद उसका दोस्‍त गोपी (रणवीर शौरी) दिलाता रहता है। जोया जोकि एक डांस इंस्‍ट्रक्‍टर भी है, टाइगर को एक शो के लिए बुलाती है और यहीं से फिल्‍म की कहानी में एक नया मोड़ आने लगता है।

कबीर खान से एक मसाला फिल्‍म की उम्‍मीद नहीं की गई थी। यशराज फिल्‍मस ने इस फिल्‍म की शूटिंग कई आकर्षक जगहों पर की है, लेकिन इससे ज्‍यादा फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है।

हालांकि, इस फिल्‍म में एक्‍शन दृश्‍यों को काफी बेहतर तरीके से फिल्‍माया गया है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी कुछ सींस में काफी अच्‍छी दिखी है। कुल मिलाकर जिस तरह इस फिल्‍म से उम्‍मीद की जा रही थी, उस पैमाने पर निराश ही करती है।

हालांकि क्लाइमेक्स के पहले फिल्म गति पकड़ती है। वाहवाही के लायक कुछ एक्शन सीन देखने को मिलते हैं। उम्मीद बंधती है कि टाइगर की दहाड़ अब जोरदार होगी, लेकिन इस बीच फिल्म का समापन हो जाता है।
सलमान की फिल्‍म में दर्शक शुरुआत से ही धमाका देखना चाहते हैं, फिर इस फिल्‍म का अंत सभी को निराश करता है।

First Published: Wednesday, August 15, 2012, 18:40

comments powered by Disqus