Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 16:30
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बॉलीवुड के दो जानेमाने सितारे जिनके दमखम पर फिल्में चलती है और दोनों 20 साल से फिल्मी दुनिया पर दमदार तरीके से काबिज है। दोनों का सिक्का खूब बोलता है और जाहिर हैं यह दो नाम है शाहरूख खान और सलमान खान।
इन दोनों सितारों के बीच का आपसी मनमुटाव जग जाहिर है और सबको यह मालूम है कि दोनों एक दूसरे के बारे में बातचीत करना तक पसंद नहीं करते। दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भी है। लेकिन यह भी सच है कि दोनों की अपनी अलग मार्केट वैल्यू है।
फिल्मी दुनिया में जहां शाहरूख किंग खान के नाम से जाने जाते हैं वहीं ताबड़तोड़ हिट फिल्में देनेवालों सलमान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है। लेकिन सबकी जुबा पर यहीं है क्या इन दोनों अभिनेताओं के बीच आपसी संबंध बेहतर होंगे क्योंकि इसका सीधा संबंध इस बात से हैं कि दोनों साथ होंगे तभी तो एक साथ फिल्मों में दिखेंगे।
शाहरूख-सलमान करण-अर्जुन, हम तुम्हारे है सनम में दोनों ने एक साथ काम किया था। इस बात पर कयास लगाना बहुत मुश्किल है कि दोनों एक साथ कब काम करेंगे लेकिन इतना जरूर है कि जापानी सिनेमाघरों में दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज हो रही है।
20 अप्रैल को जापानी सिनेमाघरों में जहां एक तरफ सलमान अपनी फिल्म एक था टाइगर में एक्शन करते नजर आएंगे तो वहीं शाहरूख खान अपनी फिल्म जब तक है जान में कैटरीना के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 11:23