एक साल तक एक्टिंग से दूर रहेंगी शिल्पा

एक साल तक एक्टिंग से दूर रहेंगी शिल्पा

एक साल तक एक्टिंग से दूर रहेंगी शिल्पामुम्बई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान की परवरिश में काफी व्यस्त हैं और इसलिए कम से कम एक साल तक वह फिल्मों से दूर रहेंगी। सैंतीस वर्षीया शिल्पा ने एक साक्षात्कार में कहा कि बेटे की वजह से मैं पूरे समय व्यस्त रहती हूं इसलिए मेरे पास अभिनय के लिए समय नहीं है। मैं विज्ञापन कर रही हूं क्योंकि यह मेरे समय के मुताबिक होता है। मुझे लगता है कि अभिनय के लिए मुझे कम से कम एक साल लगेगा।

व्यवसायी राज कुंद्रा से शादी के बंधन में बंधी शिल्पा ने 21 मई को वियान को जन्म दिया था और फिलहाल वह अपने व्यवसाय पर ध्यान दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस वक्त मैं पूरे समय मां की भूमिका निभा रही हूं और मेरे पास व्यवसाय से सम्बंधित कई काम हैं जिन पर मैं ध्यान दे रही हूं। हम अपनी घरेलू फिल्म `ढिशकियों` पर ध्यान दे रहे हैं और अगले साल हम इसे प्रदर्शित करेंगे।

First Published: Monday, October 15, 2012, 12:58

comments powered by Disqus