Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 10:08
मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान-करीना कपूर अभिनीत ‘एजेंट विनोद’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छी शुरूआत नहीं मिली हो लेकिन फिल्म के निर्माताओं का दावा है कि लागत वसूली के लिए उन्हें केवल 30 करोड़ रूपये की और जरूरत है।
‘एजेंट विनोद’ फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन है। जासूसी पर आधारित इस फिल्म में सैफ ने रॉ के एक एजेंट की भूमिका अदा की है और करीना एक जासूस बनी है। यह फिल्म कल रिलीज हुयी है और इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में 50 करोड़ और 12 करोड़ रूपया मार्केटिंग पर खर्च हुआ। कुल मिला कर 62 करोड़ रूपये की लागत फिल्म पर आयी। फिल्म के संगीत और सेटेलाइट अधिकार को बेचने से लगभग 30 करोड़ रूपये की आमदनी हो गयी है।
उन्होंने बताया कि अब हमलोगों का लक्ष्य 30 करोड़ रूपया कमाना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 15:38