Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 09:43
मुंबई: कल यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म एजेंट विनोद के निर्देशक श्रीराम राघवन का कहना है कि फिल्म में सैफ और करीना बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे और दर्शक उनका यह नया अंदाज देखकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे।
निजी जीवन में प्रेमी जोड़ी सैफ और करीना ने इससे पहले दो फिल्मों ‘टशन’ और ‘कुर्बान’ में एक साथ काम कर चुके हैं, लेकिन ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पायी। ‘एजेंट विनोद’ साथ में उनकी तीसरी फिल्म होगी।
राघवन ने कहा, ‘इन दोनों को एक साथ पेश करना एक चुनौती की तरह था क्योंकि यह एक प्रेम कहानी नहीं है। इसमें सैफ एक जासूस के किरदार में हैं, वहीं करीना एक रहस्यमयी लड़की के किरदार में हैं जो सैफ से मोरक्को में टकराती है। मैं दोनों के साथ प्रेम कहानी नहीं बना रहा, मैं एक घटना आधारित फिल्म बना रहा हूं।’
राघवन ने कहा, ‘शायद दर्शक कुछ और ही उम्मीद कर रहे हों। मुझे लगता है कि हम अलग तरीके से दोनों को दिखाने में सफल रहेंगे और लोग इससे चकित होंगे क्योंकि दोनों के बीच फिल्म में अलग तरह का संबंध है। इससे लोग भूल जाएंगे कि दोनों वास्तिविक जीवन में भी प्रेमी-प्रेमिका है।’
राघवन ने कहा, ‘सैफ के कहने पर हमने करीना को भी फिल्म में लिया। मैं करीना को एक अलग और अच्छी भूमिका में देखना चाहता था क्योंकि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मैंने उन्हें इस रोल के बारे में बताने को लेकर चिंतित था लेकिन उन्हें यह किरदार पसंद आया।’
राघवन की पूर्व की फिल्में एक हसीना थी और जॉनी गद्दार में गाने नहीं थे लेकिन इस फिल्म में गाने हैं। इन गानों में एक आयटम सांग, एक मुजरा और दूसरे गाने शामिल हैं। गानों को लेकर राघवन ने कहा कि एजेंट विनोद बड़े बजट की फिल्म हैं। इस वजह से इसमें गाने डाले गए। इसमें गाने एका एक नहीं आते बल्कि कहानी को आगे बढ़ाते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 15:13