Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 16:31

लंदन : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा एमी एडम्स कभी-कभार यह भूल जाती हैं कि वह एक मशहूर अभिनेत्री हैं और खुद को एक गरीब लड़की मानने लगती हैं।
गार्जियन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, अपने मंगेतर से दो वर्षीय बेटी एवैना को जन्म देने वाली 38 वर्षीय एमी ने बताया कि वह अभी भी खुद को कोलोराडो की एक गरीब लड़की की तरह देखती हैं और वह हमेशा अचंभित रह जाती हैं जब सड़कों पर लोग उन्हें रोक लेते हैं।
एडम्स ने बताया कि मैं अभी भी सोचती हूं कि मैं कोलोराडो की एक गरीब लड़की हूं जो एक कार खरीदने के लिए तीन नौकरियां करती हैं। अभी भी मेरी यही मानसिकता है और ऐसे में मैं यह भूल कर की मैं कौन हूं और क्या कर रही हूं सड़क पर चलने लगती हूं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 16:31