एमा वाटसन ने हुस्न को किया बेपर्दा

एमा वाटसन ने हुस्न को किया बेपर्दा

एमा वाटसन ने हुस्न को किया बेपर्दालॉस एंजिल्‍स : ‘हैरी पॉटर’ स्टार एमा वाटसन ने जेम्स ह्यूस्टन की आने वाली पुस्तक ‘नेचुरल ब्यूटी वर्क’ में अपने हुस्न को बेपर्दा कर दिया है। किताब के प्रचार की तस्वीरों में 22 साल की अदाकारा को भींगे बदन में एक हाथ में आर्किड पकड़े दिखाया गया है।

किताब में दुनिया की शीर्ष मॉडलों और सेलिब्रिटी की 120 तस्वीरें हैं, जिनमें ब्रूक शिल्ड्स, कार्ली क्लॉस, एरिजोना म्यूज आदि शामिल हैं। किताब में पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने वाली हसीनाओं को शामिल किया गया है और इसका विमोचन वर्ल्ड अर्थ विक 2013 के दौरान किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 08:50

comments powered by Disqus