एमिली ब्लंट बनेंगी राजकुमारी डायना?

एमिली ब्लंट बनेंगी राजकुमारी डायना?

एमिली ब्लंट बनेंगी राजकुमारी डायना?लास एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लंट, अभिनेत्री नाओमी वाट्स की राह अपनाते हुए एक नई फिल्म में वेल्स की दिवंगत राजकुमारी डायना का किरदार निभाने वाली हैं। दूसरी तरफ अभिनेत्री नाओमी वाट्स एक अन्य फिल्म `डायना` में राजकुमारी डायना की भूमिका में हैं। यह फिल्म, राजकुमारी की कार दुर्घटना में हुई मौत से दो साल पहले की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म का प्रस्ताव पहले एमिली को दिया गया था, लेकिन उनके मना करने के बाद वाट्स को डायना की भूमिका में लिया गया।

एक वेबसाइट के अनुसार, कहा जा रहा है कि एमिली किसी दूसरी फिल्म में राजकुमारी डायना का किरदार निभाने वाली हैं। यह फिल्म राजकुमारी के पूर्व अंगरक्षक केन व्हार्फे की किताब पर धारित होगी।

किताब `डायना : क्लाजली गार्डेड सीक्रेट` के फिल्म संस्करण के निर्माता स्टीफन ईवान होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 12:49

comments powered by Disqus