Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 18:47

लंदन : अभिनेत्री एम्मा वाटसन को फैशन में खुद की शैली विकसित करना पसंद है। उन्हें खुद की पसंद की पोशाकें पहनना अच्छा लगता है।
एम्मा फैशन ब्रांड बरबेरी के विज्ञापन अभियानों में हिस्सा ले चुकी हैं। वह फैशन डिजाइनर्स से सलाह-मश्विरा लेती हैं लेकिन चाहती हैं कि उनके पास खुद की पसंद की पोशाकों का संग्रह हो।
एक वेबसाइट के मुताबिक एम्मा कहती हैं, मैं डिजाइनर्स के मुताबिक पोशाकें पहनती हूं लेकिन मुझे खुद की फैशन शैली विकसित करना व खुद के लिए पोशाकों का चयन करना पसंद है।
First Published: Thursday, February 23, 2012, 00:38