एश्टन कचर ने तलाक के लिए आवेदन किया

एश्टन कचर ने तलाक के लिए आवेदन किया

एश्टन कचर ने तलाक के लिए आवेदन कियालॉस एंजिलिस : अभिनेता एश्टन कचर ने डेमी मूर से तलाक के लिए औपचारिक तौर पर आवेदन दायर कर दिया है।

टीएमजेड मैगजीन के मुताबिक दोनों ने 2005 में शादी की थी, लेकिन इन अफवाहों के बीच 2011 के अंत में वे अलग अलग रहने लगे कि कचर ने दूसरी महिलाओं के लिए मूर को धोखा दिया है।

कचर तभी से ‘दैट 70 शो’ की सह अदाकारा माइला कुनिस के साथ डेटिंग कर रहे हैं। अभिनेता ने लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में तलाक का आवेदन दायर किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 16:02

comments powered by Disqus