एश्टन के साथ काम करेंगी ली मिशेल - Zee News हिंदी

एश्टन के साथ काम करेंगी ली मिशेल



लंदन : अभिनेत्री ली मिशेल का कहना है कि उन्हें उस समय बहुत अच्छा लगा था जब उन्हें पता चला कि वह ‘न्यू ईयर्स ईव’ में एश्टन कुचेर के साथ काम करने जा रही हैं।

 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मिशेल का कहना है कि कुचेर हॉलीवुड के सबसे आकषर्क पुरुष हैं। मिशेल, अभिनेता थिओ स्टोकमैन के साथ करीब 17 माह तक रिश्ते में रहने के बाद गत सितंबर में अलग हुईं हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 18:04

comments powered by Disqus