Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 12:09

मुंबई : मंगलवार को मुंबई के उपनगरीय इलाके के घर में हुए ऐश्वर्या राय के गोद भराई समारोह में कई अभिनेत्रियां शामिल हुईं। बच्चन परिवार ने इस अवसर पर अपनी बहू ऐश्वर्या के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया था जहां कई अभिनेत्री मांएं जुटीं। इनमें सोनाली बेंद्रे और ट्विंकल खन्ना शामिल थीं।
अभिषेक इस समारोह के लिए जयपुर में फिल्म ‘बोल बच्चन’ की शूटिंग से एक दिन की छुट्टी लेकर आए थे जबकि उनकी बहन श्वेता बच्चन समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से आयीं। लेकिन विदेश में होने के कारण दादा बनने जा रहे अमिताभ बच्चन समारोह में शामिल नहीं हो सके। अमिताभ अभी ऑस्ट्रेलिया में हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गेट्सबाइ’ की शूटिंग कर रहे हैं।
समारोह में आशा पारेख, सरोज खान, डिंपल कपाड़िया, मान्यता दत्त, वैभवी मर्चेंट, बिपाशा बसु, उर्मिला मतोंडकर और शायना एनसी भी शामिल हुईं। शायना एनसी ने कहा, मैं ऐश्वर्या और बच्चन परिवार को शुभकामनाएं देने गई थी। किसी को मां बनते देखना बहुत ही अच्छा लगता है।
लोगों की शुभकामनाओं से अभिभूत अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा, ऐश्वर्या को गोद भराई पर शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अभिषेक ने लिखा, परंपराओं, भारतीय रीति-रिवाजों और ढ़ेर सारी औरतों से भरे हुए एक दिन के बाद दोबारा काम पर जाना है। ऐश्वर्या के अगले महीने बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है। पूरा बच्चन परिवार इस नये सदस्य के आगमन को लेकर बहुत उत्साहित है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 17:48