Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 07:19
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय मां बननेवाली हैं यह खबर तो पुरानी हो गई लेकिन उड़ती खबरों और लगते कयासों के बीच यह कहा जा रहा है कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं.
हालांकि यह कयास पहले भी लग चुके हैं कि ऐश जुड़वां बच्चों की मां बन सकती हैं मगर अब बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.
इस करीबी सूत्र ने कहा, यह परिवार का बहुत ही निजी मामला है.घरवाले बहुत ही खुश हैं और बच्चे के आने को लेकर बेहद खुश भी हैं. और हां अब डॉक्टरों ने भी पुष्टि कर दी है कि ऐश जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी.
वैसे आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने मणिरत्नम की फिल्म 'गुरू' में जुड़वां बच्चों की माता पिता की भूमिका अदा की थी. यह फिल्म धीरुभाई अंबानी के जीवन पर आधारित थी.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 12:49