ऑक्सफोर्ड हिंदू सेंटर में पैट्रन बने बिग बी

ऑक्सफोर्ड हिंदू सेंटर में पैट्रन बने बिग बी

ऑक्सफोर्ड हिंदू सेंटर में पैट्रन बने बिग बीलंदन : बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष कर्ण सिंह ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज (ओसीएचएस) के पैट्रन बनाए गए हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मान्यता प्राप्त स्वतंत्र केंद्र के तौर पर ओसीएचएस का मुख्य लक्ष्य हिंदू संस्कृति, धर्म, भाषा, साहित्य, दर्शन, इतिहास, कला और समाज का सभी अवधि में और दुनिया के सभी हिस्सों में अध्ययन करना है। सारी हिंदू परंपराएं इसमें शामिल हैं।

मई 2011 में केंद्र का दौरा करने वाले 69 वर्षीय बच्चन ने ‘डिस्टिंगुइश्ड फोर्ड लेक्चर’ दिया था। बच्चन ने कहा, ‘ओसीएचएस निश्चित तौर पर हिंदू संस्कृति के प्रसार और अध्ययन का साधन है और इससे बेहतर समझ बनेगी।’ उन्हें उसके गवर्नर लॉर्ड ढोलकिया ने ओसीएचएस के गवर्नर के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया था। लॉर्ड ढोलकिया ने कहा, ‘पैट्रन काउन्सिल में उनकी मौजूदगी भारतीय संस्कृति के विकास में कला के योगदान को रेखांकित करेगी।’

कर्ण सिंह ने ओसीएचएस में मई 2011 में आधुनिक विश्व में भारतीय विचारों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया था। ओसीएचएस काउन्सिल विशिष्ट मानद सदस्यों से बनती है जिन्होंने सार्वजनिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 19:26

comments powered by Disqus