ऑस्कर में जाएगी फिल्म अदामिनत मकन आबू - Zee News हिंदी

ऑस्कर में जाएगी फिल्म अदामिनत मकन आबू

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म अदामिनत मकन आबू को इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए आधिकारिक प्रविष्टि घोषित किया गया है. फिल्म के निर्देशक, लेखक और सह निर्माता सलीम अहमद की यह पहली फिल्म है.

विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की होड़ में भारत का प्रतिनिधित्व इस बार मलयालम फिल्म अदामिनत मकन आबू करेगी. यह चयन बी लेनिन की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय जूरी ने चेन्नै में सर्वसम्मति से किया. दौड़ में विभिन्न भाषाओं की कुल 16 फिल्में थीं, जिनमें छह फिल्में 'नो वन किल्ड जेसिका', 'धोबी घाट', 'सात खून माफ', 'चिल्लर पार्टी', 'आई ऐम कलाम' तथा 'गुजारिश' शामिल हैं. ऑस्कर नामांकन समिति के अध्यक्ष बी लेनिन ने कहा कि मानवीय मूल्यों को समझाने वाली यह एक साधारण कहानी है.

कहानी एक गरीब मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. मुख्य किरदार मुश्किलों के बाद हज जाने के लिए पैसे जुटा पाता है.  फिल्म में सलीम कुमार और जरीना वहाब की मुख्य भूमिकाएं हैं. हाल ही में इस फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता समेत चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 09:28

comments powered by Disqus