ऑस्कर में नामांकन से खुशी से झूम उठीं एनी हैथवे--anne hathaway

ऑस्कर में नामांकन से खुशी से झूम उठीं एनी हैथवे

ऑस्कर में नामांकन से खुशी से झूम उठीं एनी हैथवेलंदन : हॉलीवुड अदाकारा एनी हैथवे का कहना है कि जब उन्होंने ऑस्कर में अपने नामांकन के बारे में सुना तो वह और उनके पति एडम शुलमैन खुशी से चिल्ला उठे । कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार 30 वर्षीय अदाकारा का ऑस्कर के लिए नामांकन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में हुआ है।

हैथवे ने कहा, ‘‘हम टेलीविजन देख रहे थे और उन्होंने मेरा नाम लिया । वह (पति) मुझसे अधिक जोर से खुशी से चिल्ला रहे थे। मैं भी चिल्लाई और हमने एक..दूसरे को बांहों में भर लिया तथा एक..दूसरे को चूम लिया।’’ चार साल तक डेटिंग के बाद पिछले वर्ष सितंबर में हैथवे और शुलमैन परिणय सूत्र में बंध गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 09:38

comments powered by Disqus