Last Updated: Monday, February 27, 2012, 11:40
लॉस एंजिल्स : एकेडमी अवार्ड में पिछले साल प्रदर्शन करने वाले दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान ने एक बार फिर इस साल भी अपनी धुन से प्रतिष्ठित समारोह में समां बांध दिया।
अपने साथी पफरेर्मरों की तस्वीर के साथ फेसबुक पर किए पोस्ट में रहमान ने कहा, ‘ऑस्कर संगमम - अगर आप ऑस्कर का सीधा प्रसारण देख रहे हैं तो हैंस जिमर की अगुवाई वाले हमारे ऑस्कर सुपरबैंड को आज पफरेर्म करते हुए देखिए।’ 46 साल के संगीतकार ने 2009 में ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए दो ऑस्कर जीता था । रविवार की पूरी रात अपने वाद्ययंत्रों और आवाज से उन्होंने समारोह के दर्शकों को मंत्रमुगध किए रखा।
पिछले साल ऑस्कर में उन्होंने ‘127 आवर्स’ की अपनी धुन को प्रस्तुत किया था। 84वें एकेडमी अवार्ड में फरेल विलियम्स के साथ ‘द डार्क नाइट राइजेज’ के संगीतकार हैंस जिमर समारोह के संगीत सलाहकार थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 17:10