ऑस्कर समारोह : `स्काईफॉल` ने भी जीता आस्‍कर अवार्ड

ऑस्कर समारोह : `स्काईफॉल` ने भी जीता आस्‍कर अवार्ड

ऑस्कर समारोह : `स्काईफॉल` ने भी जीता आस्‍कर अवार्डलास एंजिल्‍स: यहां 85वें एकेडमी अवार्ड समारोह में दो फिल्मों `स्काईफॉल` व `जीरो डार्क थर्टी` को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि सम्पादन के लिए संयुक्त रूप से ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है। रविवार रात आयोजित समारोह में यह अवार्ड दिया गया। `लेस मिजरेबल्स` को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण का ऑस्कर अवार्ड दिया गया। एंडी नेलसन, मार्क पेटर्सन व साइमन हेयस ने यह अवार्ड ग्रहण किया।

`स्काईफॉल` के लिए पर हालबर्ग व कारेन बेकर लैंडर्स ने व `जीरो डार्क थर्टी` के लिए पॉल एन.जे. ऑटोसन ने अवार्ड ग्रहण किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 10:11

comments powered by Disqus