Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 20:48

लास एंजेलिस : पाप स्टार केटी पैरी ने लास वेगास के एक पार्क में देर रात हुई राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रचार रैली में बैले की पोशाक पहनकर प्रस्तुति दी।
हालीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार राष्ट्रपति जिस समय लास एंजेलिस से लास वेगास के लिए उड़ान भर रहे थे उस समय बैले पोशाक में बेहद आकषर्क दिख रही पैरी ने प्रस्तुति दी। सभी लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश वाली इस रैली में 13 हजार लोग जुटे थे।
ओबामा ने भीड़ से कहा कि वह पूरी रात लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यदि नहीं सोना होता वह भी वेगास में रूक जाते।आज 28 साल की हुई पैरी ने वेगास रैली में लेट अस स्टे टुगेदर, फायरवर्क सहित कई गाने गाये। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 20:48