ओम पुरी ने दी सफाई, कहा- सच जल्दी सामने आएगा

ओम पुरी ने दी सफाई, कहा- सच जल्दी सामने आएगा

ओम पुरी ने दी सफाई, कहा- सच जल्दी सामने आएगा ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड ओम पुरी ने पूर्व पत्नी द्वारा लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने इस मसले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और जल्दी ही सच सभी के सामने आ जाएगा।

पत्नी द्वारा लगाए आरोप पर ओम पुरी ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। वह मुझे निशाना बना रही है। यह मामला कोर्ट में लंबित है।

ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने गुरुवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार दोनों के बीच पिछले हफ्ते वर्सोवा फ्लैट में दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी और इसी दौरान 62 वर्षीय अभिनेता ने नंदिता की छड़ी से पिटाई की।

ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने 23 अगस्त को उनके खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 62 साल के ओमपुरी के खिलाफ पुलिस ने धारा 324, धारा 504 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुरी दंपति के वैवाहिक रिश्ते में खटास तब आई जब 2009 में नंदिता द्वारा अपने पति के जीवन पर लिखी किताब `अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ ओम पुरी` जारी हुई। नंदिता ने किताब में अपने दाम्पत्य की बेहद निजी बातें भी साझा की हैं।



First Published: Wednesday, August 28, 2013, 13:10

comments powered by Disqus