ओसामा के फैन होने पर बोलीं सनी लियोन !-Sunny Leone talks about her biggest fan and Osama

ओसामा के फैन होने पर बोलीं सनी लियोन !

ओसामा के फैन होने पर बोलीं सनी लियोन !ज़ी मीडियो ब्यूरो

मुंबई : एक किताब में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के एबटाबाद में जहां अलकायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन अमेरिकी कमांडों के हाथों मारा गया था वहां उसके पास से काफी सारे पॉर्न वीडियो के सीडी बरामद किए गए थे जिसके बारे में कहा गया कि वह सीडी पॉर्न स्टार सनी लियोन के थे। खुलासे में कहा गया कि ओसामा सनी लियोन के पॉर्न वीडियो अक्सर देखा देखता था।

सनी लियोन और ओसामा बिन लादेन की कभी मुलाकात तो नहीं हुई लेकिन सनी ने इस मुद्दे पर अपनी बेबाकी जाहिर की। डीएनए ने जब सनी लियोन से यह ओसामा के उनके फैन होने पर जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यह जोक से ज्यादा कुछ भी नहीं है और मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती हूं कि ऐसा हुआ होगा।

उन्होंने ओसामा और आतंकवाद पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया लेकिन उन्होंने अपने एक फैंस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ पर एक कॉलेज स्टूडेंट ने वर्जिन ट्री पर मेरा फोटा चिपकाया था और उसने मुझे साल का गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया । उसने ऐसा कर मेरा दिल जीत लिया था। सनी ने इसी क्रम में अपने एक एयरपोर्ट के फैंस के बारे में भी जिक्र किया।


First Published: Wednesday, April 17, 2013, 13:15

comments powered by Disqus