Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 23:52

लंदन : केट मिडेलटन की टॉपलेस तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर छिड़ा विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब डेनिस पत्रिका ने उनकी ‘बॉटमलेस’ तस्वीरें प्रकाशित कर दी है।
डेनमार्क की सेलिब्रिटी पत्रिका ‘सी एंड हीयर’ ने 30 वर्षीय केट की तब की तस्वीरें प्रकाशित की है, जब वह अपने पति प्रिंस विलियम के साथ छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस गयी थीं। प्रकाशित तस्वीरों में वह ‘बिकनी बाटम’ बदल रही हैं। ‘डेली मेल’ के मुताबिक, पत्रिका ने खासतौर पर 16 पृष्ठों में तस्वीरें प्रकाशित की है जिसमें तीन तस्वीरों में डचेस ऑफ कैंब्रिज कपड़े बदलते हुए दिखती हैं। माना जाता है कि चेताउ में सनबाथ का आनंद उठाते केट और विलियम की करीब 200 तस्वीरें उतारी गयी।
बहरहाल, किसी भी तरह की संभावित कानूनी अड़चनों में फंसने से बेपरवाह प्रधान संपादक (सी एंड हीयर) किम हेनिंगसेन का कहना है, ‘यह ए क्लास सेलिब्रेटी की अनूठी तस्वीर है और इसे प्रकाशित करना हमारा दायित्व है।’ उन्होंने यह बताने से भी इंकार कर दिया कि किसने उन्हें यह तस्वीर दी अथवा इसके लिए कितनी रकम चुकायी गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 23:52