...और अब देखिए सेलीना की अर्धनग्न तस्वीरें

...और अब देखिए सेलीना की अर्धनग्न तस्वीरें

...और अब देखिए सेलीना की अर्धनग्न तस्वीरेंलंदन : हॉलीवुड की दिलकश गायिका सेलिना डियोन ने एक यात्रा पत्रिका के लिए अपने फ्लोरिडा स्थित घर पर कुछ अर्धनग्न तस्वीरें खिंचवाईं हैं।

‘माई हर्ट विल गो ऑन’ से मशहूर हुई 44 वर्षीय गायिका ने तस्वीरों में सिर्फ काले रंग के लंबे दस्ताने एवं तंग पतलून पहन रखी है और अपने हुस्न को हाथों से ढक रखा है।

फीमेल फर्स्ट ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, गायिका ने बताया कि पहले वह इन तस्वीरों के लिए अनिर्णय की स्थिति में थीं लेकिन बाद में खुशी से इस काम को पूरा किया। उन्होंने बताया कि वह थोड़ी आशंकित थीं क्योंकि यह उनके लिए काफी अलग था लेकिन वह इस काम से खुश हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 09:12

comments powered by Disqus