...और अब पूनम पांडे का बाथ सीन वीडियो - Zee News हिंदी

...और अब पूनम पांडे का बाथ सीन वीडियो

मुंबई: हमेशा सुर्खियॉ बटोरने वाली मॉडल पूनम मांडे ने तो हद कर दी। पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विश्‍व कप जीतने पर 'न्यूड' होने का दावा कर सुर्खियों में आईं और अब पूनम ने अपना नहाता हुआ वीडियो वेबसाइट poonampandey.co.in पर डाल दिया है। इससे लगता है कि उन्होंने बार-बार किया अपना वादा पूरा कर दिया है।

 

पूनम ने अपनी वेबसाइट पर इस हॉट वीडियो का क्लिप डाला है। सफेद बिकनी पहने हुए पूनम पांडे इस वीडियो में बाथटब में बेहद बोल्ड अंदाज में नहाते हुए दिख रही हैं। वीडियो जारी करने के बाद पूनम ने ट्वीट भी किया है। पूनम ने कहा है, 'उम्मीद है कि आपको मेरे वीडियो का ट्रेलर पसंद आया होगा। मैं दूसरा ट्रेलर जल्द ही शेयर करूंगी।'

 

खबर है कि कुछ दिनों में पूनम की 'बिग बॉस' के घर में स्पेशल एंट्री होगी और वह वहां सेमी न्यूड नजर आ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल बिग बॉस के घर में चर्चित टीवी कलाकार अमर उपाध्याय की एंट्री होगी। इसके बाद पूनम पांडे वहां जाएंगी और दो दिन घर में रहेंगी।
पूनम ने इससे पहले एक फोटो शूट करा कर मीडिया को जारी किया था। इस फोटो शूट में भी वह सफेद बिकनी पहनी हुई थीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 08:19

comments powered by Disqus