और सुलझा होगा ‘स्काईफॉल’ का जेम्स बांड - Zee News हिंदी

और सुलझा होगा ‘स्काईफॉल’ का जेम्स बांड

लॉस एंजिल्स : अभिनेता डेनियल क्रेग ने कहा है कि जेम्स बांड की आने वाली नयी फिल्म ‘स्काईफाल’ का किरदार पिछली दोनों फिल्मों की अपेक्षा अधिक नरम एवं सुलझा हुआ होगा।

 

इससे पहले 2006 की ‘कैसिनो रॉयल’ और 2008 की ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ में बांड का किरदार सख्त और चालाक व्यक्ति का था। ऐश.शो.बिज की रिपोर्ट के अनुसार 44 वर्षीय अभिनेता ने कहा है कि इस फिल्म का बांड पिछली फिल्मों की तरह दिलजला नहीं होगा।

 

क्रेग ने कहा, ‘इस फिल्म का बांड थोड़ा नरम और ज्यादा बेहतर किरदार होगा। मतलब यह पिछली फिल्मों से अलग है...शायद .. क्योंकि दोबारा ‘कैसिनो रॉयल’ जैसी फिल्म नहीं बन सकती है। कैसिनो रॉयल का किरदार सख्त और दिलजला था। यह दिल जला नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 13:13

comments powered by Disqus