कड़ी मेहनत से बनाई बॉलीवुड में पहचान - Zee News हिंदी

कड़ी मेहनत से बनाई बॉलीवुड में पहचान



जी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली/जालंधर : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रणवीर कपूर फिल्म जगत में अपने करियर के शुरुआत में हासिल की गई कामयाबी का श्रेय कड़ी मेहनत एवं पक्के इरादे को देते हैं।

 

रणवीर ने कहा कि फिल्मी परिवार से जुड़े होने के बावजूद बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है और मैने इसके लिए काफी मेहनत की है। दिल्ली में तीन दिन पहले अपनी नई फिल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के सिलसिले में एक कार्यक्रम के दौरान  रणवीर ने कहा फिल्मी दुनिया में आज वह जिस किसी मुकाम पर हैं, अपनी कड़ी मेहनत और पक्के इरादे की वजह से हैं। उन्होंने कहा आज मैं जहां कहीं भी हूं, यह सब मेरी मेहनत और सूझ बूझ का नतीजा है। जब मैंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था, तब लोग मुझे मेरे परिवार के नाम से जानते थे, लेकिन आज मेरी खुद की एक पहचान है।

 

उन्होंने कहा कि उनके करियर के शुरुआत में लोग कहा करते थे कि वह ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे और राज कपूर के पोते हैं। लेकिन अब मेरी खुद की एक पहचान है। लोग मुझे अब रणवीर कपूर के रूप में जानते हैं। रणवीर ने कहा कि जब आप अपना काम दिलो दिमाग से करते हैं तो कामयाबी आपके कदम चूमती है और सही दिशा में मेहनत कर सपनों का साकार किया जा सकता है। उनकी नई फिल्म रॉकस्टार का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

गौरतलब है कि उन्होंने राजनीति, रॉकेट सिंह और वेक अप सिड जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें उनके अभिनय की फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहना की थी।

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 11:47

comments powered by Disqus