Last Updated: Monday, January 16, 2012, 08:49
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने कई मौकों पर स्वीकार किया है कि फिल्मी दुनिया में उनकी काया सबसे आकषर्क नहीं है। इस स्वीकारोक्ति के बाद सोनम ने स्वीकार किया है कि वह जो कपड़े फिल्मों में पहनती है उन्हीं की वजह से वह प्यारी लगती है।
सुरूचिपूर्ण पहनावे के लिए जानी जाने वाली 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि यह कपड़े ही हैं जिनके कारण वह अच्छी दिखती है। उसने कहा कि फिल्मों में आने से पहले मैं मोटी दिखती थी। सोनम ने कहा कि मेरी काया आकर्षक नहीं है। मैं जो कपड़े पहनती हूं उनकी वजह से मैं अच्छी दिखती हूं। मैं अपने कपड़ों का चयन काफी सोच समझ कर करती हूं जिससे मैं छरहरी और आकषर्क छवि की दिखूं।
उन्होंने कहा कि मैं काफी मेहनत करती हूं और इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं क्या खा रही हूं। लेकिन कुछ निश्चित स्टाइल और रंग हैं जो मुझ पर फबते हैं और मैं उन्हें ही बनाए रखती हूं। सोनम राजधानी में कली पुरी की ‘कंफेशन ऑफ ए सिरीयल डायटर’ की शुरूआत के मौके पर आई थी। इससे पहले सोनम ने कहा था कि मैं पहली बार एक अनाम फिल्म में बिकनी पहनने जा रही हूं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मैं कभी भी पर्दे पर बिकनी नहीं पहनूंगी क्योंकि मेरा शरीर उतना सुडौल नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 14:20