Last Updated: Friday, March 1, 2013, 18:40

लंदन : गायिका निकी मिनाज का कहना है कि उन्होंने सुंदर दिखने की कामना से या फिर अपनी तरफ दूसरों का ध्यान खींचने के मकसद से कभी भी सर्जरी का सहारा नहीं लिया। उनमें जो भी बदलाव हुए हैं, वे सभी मेक अप के कारण हुए हैं।
फीमेल फर्स्ट के अनुसार अपने अनोखे फैशन और भड़कीले मेक अप के लिए जानी जाने वाली 30 वर्षीय इस चर्चित गायिका के बारे में हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि मिनाज ने चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए अपनी नाक की सर्जरी कराई है।
मिनाज ने कहा,‘मैंने कभी अपने चेहरे की सर्जरी नहीं कराई। लोगों ने मेरी नाक के पास घेरे को देखा होगा और उन्होंने अंदाज लगाया होगा कि मैंने नाक की सर्जरी कराई है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह सब मेकअप की वजह से है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 18:40