कमल हसन के समर्थन में उतरा फिल्म जगत

कमल हसन के समर्थन में उतरा फिल्म जगत

कमल हसन के समर्थन में उतरा फिल्म जगतनई दिल्ली : कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम को लेकर जुड़े विवाद पर गुरुवार को सलमान खान एवं अक्षय कुमार सहित फिल्म जगत के कई और सदस्य उनके पक्ष में सामने आए।

बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने आज अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे फिल्म के प्रतिबंध मामले में हासन का समर्थन करें। सलमान ने ट्विटर पर भेजे संदेश में कहा कि यह केवल एक फिल्म है। दो ही तरह की फिल्म होती हैं-अच्छी या बुरी (हिट या फ्लाप)। यह केवल वही लोग तय करते हैं जो टिकट खरीदते हैं। उम्मीद है कि उनका प्रत्येक प्रशंसक उनको उसी तरह समर्थन देगा जैसा मैं दे रहा हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक भी उनको पूरी तरह समर्थन दें।

सैतालिस वर्षीय अभिनेता ने कहा कि लोग सिनेमा हाल के बाहर खड़े हो जाये और इस बात पर बल दें कि वे फिल्म देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फिर जाइए और सिनेमा हाल के बाहर खड़े हो जाइए तथा फिल्म देखने पर जोर डालिए। प्यारे, यह फिल्म है, मनोरंजन है.सिनेमा के बारे में कानून एवं व्यवस्था की समस्या कैसी। वहां जाइये और इस बात पर जोर दीजिये कि आप उसे देखना चाहते हैं। फिल्म के संेसर से पास होने के बाद उच्चतम न्यायालय का फैसला आया तथा इसे कोई नहीं रोक सकता।

अपनी फिल्म ‘स्पेशल 26’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए अभिनेता अक्षय कुमार ने आज याद करते हुए बताया कि उनकी फिल्म ‘‘ओह माई गाड’’ के रिलीज होने के समय भी दिक्कतें आई थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 19:10

comments powered by Disqus