कम पैसे के चलते सनी लियोन ने ठुकराई फिल्म!

कम पैसे के चलते सनी लियोन ने ठुकराई फिल्म!

कम पैसे के चलते सनी लियोन ने ठुकराई फिल्म!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : पॉर्न स्टार सनी लियोन अक्‍सर अपने विवादित कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। गौर हो कि सनी की बीते दिनों बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी, जिसके बाद आइटम नंबर और बॉलीवुड की फिल्‍मों के उनके पास प्रस्‍ताव आने लगे। अब सनी लियोन ने सनी देयोल की फिल्‍म में काम करने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, सनी ने आइटम सांग के बदले मिल रहे कम पैसे के चलते यह कदम उठाया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार,सनी लियोन ने अनिल शर्मा की आगामी फिल्म सिंह साहिब द ग्रेट के आइटम सांग में काम करने से मना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, सनी ने आइटम सांग के बदले मिल रहे कम पैसे के चलते यह कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार, इस आइटम गाने के लिए उसे 50 लाख रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसे सनी ने ठुकरा दिया है।

पहले कुछ खबरें आई थी कि सनी देओल की वजह से सनी लियोन को इस फिल्म से हटाया जा रहा है। लेकिन अब जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार, सनी खुद ही कम पैसों के ऑफर के चलते इस फिल्म से हट गईं हैं। गौर हो कि पहले सनी देओल ने इस फिल्म में एक पॉर्न स्टार को लिए जाने पर ऐतराज जताया था।

इससे पूर्व, बताया जा रहा था कि फिल्म `सिंह साहिब द ग्रेट` में पोर्न स्टार सनी लियोन आइटम नंबर कर रही है। पर फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने इन खबरों के खंडन किया और उनका कहना था कि वह अपनी फिल्म में सनी लियोन पर एक आइटम नंबर फिल्माना चाहते थे। वह इसके लिए प्रयास भी कर रहे हैं। पर सनी दूसरे कामों में व्‍यस्‍त होने के चलते समय नहीं दे पा रही हैं। फिल्‍म `सिंह साहिब द ग्रेट` की शूटिंग 10 दिसंबर से शुरू होगी। अभिनेत्री अमीषा पटेल भी मुख्य भूमिका में हैं।

First Published: Monday, November 26, 2012, 14:40

comments powered by Disqus