Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 13:33
मुम्बई: उम्मीदों के मुताबिक करण जौहर के जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड की अधिकतर जानी-मानी हस्तियां पहुंची। चाहे शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु हों या फिर आमिर खान, लेकिन हर कोई ताज लैंड्स एंड होटल में आयोजित पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट पोशाक पहनकर पहुंचा। करण शुक्रवार को 40 वर्ष के हो गए। पार्टी में आने वाले मेहमानों के लिए ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस कोड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने चुना था। इतना ही नहीं पार्टी के बैरों की पोशाक का जिम्मा भी मनीष का ही था।
करण सफेद कमीज और सुर्ख काले रंग के सूट और अपनी बाही जेब में सफेद गुलाब लगाए खासे आकर्षक नजर आ रहे थे। उनकी मां भी सफेद सलवार-कमीज और सिल्वर आभूषणों में अच्छी लग रही थीं। इस मौके पर करण के करीब मित्र शाहरुख पत्नी गौरी के साथ पहुंचे। आमिर-किरण राव, ऋतिक रोशन-सुजेन खान, संजय-मान्यता दत्त, रितेश देशमुख-जेनेलिया डीसूजा, गोल्डी बहल-सोनाली बेंद्रे सहित बॉलीवुड के कई जोड़े करण को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।
बिपाशा, सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर और करिश्मा कपूर पार्टी में एक अलग अंदाज में नजर आई। वहीं मेहमानों की सूची में फिल्म निर्देशकों को भी शामिल किया गया था, जिनमें जुगल हंसराज, करण मल्होत्रा, पुनित मल्होत्रा और सूरज बड़जात्या भी शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 13:33