करण जौहर की अगली फिल्म में होंगे इमरान हाशमी

करण जौहर की अगली फिल्म में होंगे इमरान हाशमी

करण जौहर की अगली फिल्म में होंगे इमरान हाशमीमुंबई: बालीवुड की कई फिल्मों में अपने अभियन से शोहरत बटोर चुके इमरान हाशमी अब निर्माता करण जौहर की दो फिल्मों में नजर आयेंगे ।

इमरान के साथ फिल्म के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने बताया, ‘इमरान हमारे साथ फिल्म कर रहा है। रेंसिल इसका निर्देशन करेंगे। हम इमरान को एक दूसरे प्रोजेक्ट के लिए भी ले रहे हैं। इमरान की प्रतिभा और कॅरियर के प्रति उनकी लगन के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। वह एक प्रतिभावान अभिनेता हैं। ’

इतने समय बाद इमरान के साथ पहली बार काम करने के बारे में करण कहते हैं, ‘‘मैं नहीं मानता कि देर जैसी कोई चीज होती है, हर चीज के लिए एक सही वक्त होता है। मुझे लगता है मुझे और इमरान को सही फिल्म के साथ ही आना चाहिए। मुझे खुशी है कि हमें सही कहानी मिल गई।’

‘वन्स अपॉन इन मुंबई’, ‘मर्डर 2’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘जन्नत 2’ जैसी हिट फिल्मों के बाद इमरान को पैसा वसूल अभिनेता माना जा रहा है।

करण कहते हैं, ‘‘मैं हमेशा से इमरान को पसंद करता था। मुझे वे ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुंबई’ में पसंद आए थे और ‘द डर्टी पिक्चर’ में भी वे अपने किरदार में बहुत जंचे थे। हमारी आने वाली फिल्म की कहानी उनपर खूब जंचेगी । यह उनके लिए काफी अलग है लेकिन फिर भी उनपर जंचती है। मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्सुक हूं।’’

इमरान के रहते फिल्म में कुछ अंतरंग दृश्य तो होंगे ही इस सवाल पर करण ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमारी कहानी इसकी इजाजत देती है। जैसे कि ‘शंघाई’ में इमरान ने अपनी पुरानी छवि को तोड़ा है। यह अच्छा है कि उसने अपनी पुरानी छवि को तोड़ा है और वह लगातार अच्छा काम कर रहा है।’ करण की इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसमें इमरान के अलावा कंगना, रणदीप हुड्डा और कई युवा अभिनेता-अभिनेत्रियां काम कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 14:13

comments powered by Disqus