Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 16:51

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: फिल्म हिरोइन की हिरोइन यानी करीना कपूर को सबसे हॉट गर्ल का खिताब मिला है। मैक्सिम मैगजीन के एक सर्वे में अदाकारा करीना कपूर को दुनिया की सबसे हॉट गर्ल खिताब दिया गया है। सितंबर महीने के मैक्सिम मैगजीन के कवर पेज पर करीना को जगह दी गई है। करीना कवर पेज पर अपने सेक्सी लुक में नजर आएंगी।
करीना ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सेक्सी और हॉट दिखना अपने आप में ही अच्छी बात है। और अगर मैक्सिम किसी को हॉट और सेक्सी का खिताब दे रहा है तो यह और भी बेहतर है। मुझे ऐसा लगता है कि महिलाओं के लिए हॉटनेस का मतलब है कि वह जानती हैं कि उसे कैसा दिखना है और यकीन यह मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्पलीमेंट है।
करीना के बारे में यह कहा जाता है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में करीना शुमार होती है जो अपनी फिटनेस पर काफी वर्क करती है। दिसंबर में करीना अपनी खूबसूरती के राज को लेकर एक किताब भी ला रही हैं। स्टाइल डायरी ऑफ ए बॉलीवुड डिवा नाम की इस किताब में बेबो के नाम से मशहूर करीना अपनी स्टाइल, फिटनेस और सुंदरता के बारे में पाठकों को बताएंगी।
First Published: Thursday, September 6, 2012, 16:51