Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 20:39
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में अब कुछ दिन शेष बचे हैं लेकिन एक समय करीना के काफी करीब रहे अभिनेता शाहिद कपूर मीडिया का सामना करने से कतरा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शाहिद ज्यादातर समय घर से बाहर बीता रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि करीना की शादी के बारे में शाहिद किसी भी तरह के बयान देने से बचने के लिए मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। वह नहीं चाहते कि इस समय उनके किसी भी बयान पर हो-हल्ला मचे।
सूत्र के मुताबिक शाहिद को पता है कि सामने आने पर मीडिया करीना की शादी के बारे में उनसे सवाल करेगा, इसलिए उन्होंने मौजूदा समय में पत्रकारों से दूरी बना ली है। शाहिद करीना की शादी के बारे में किसी भी तरह की बयानबाजी से बचना चाहते हैं।
First Published: Sunday, October 14, 2012, 20:39