करीना के बिकनी पहनने के बावजूद शर्माई नहीं 'शर्मिला'-When Kareena Kapoor Khan wore a bikini in her mother-in-law`s presence...

करीना के बिकनी पहनने के बावजूद शर्माई नहीं 'शर्मिला'

करीना के बिकनी पहनने के बावजूद शर्माई नहीं 'शर्मिला'ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर, सैफ अली खान से शादी के बाद ज्यादा बेबाकी से अक्सर बचती रही है। वह अपने रिश्तों के बीच बात करते वक्त सैफ अली खान के परिवार का मर्यादा का भी ध्यान रखती है। लेकिन बेबो बिंदास और बेबाक है यह सभी जानते हैं।

करीना कपूर के बारे में यह कहा जाता है कि वह सैफ अली खान के परिवार के सभी सदस्यों से काफी करीब है। हाल ही में प्रकाशित एक फिल्मी मैगजीन में करीना ने अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ रिश्तों को लेकर एक बेबाक इंटरव्यू दिया है।

करीना ने अपने इस इंटरव्यू में यह बात कही है कि वह अपनी सास शर्मिला टैगोर के बेहद करीब हैं। उन्होंने बातचीत में कहा कि मैं सैफ के परिवार में एक बहू नहीं बल्कि बेटी की तरह ट्रीट की जाती हूं। मेरी सास शर्मिला जी मुझे बिल्कुल बेटी मानती है और मुझे बेटी की तरह प्यार करती हैं। हम लोग 1990 के दशक की तरह नहीं रहते है कि पारंपरिक सास बहू की तरह रहे। करीना ने कहा कि हमलोग मालदीव में होलीडे पर गए थे जहां मैंने अपनी सास शर्मिला टैगोर के सामने बिकनी पहनी। यह बिल्कुल सामान्य सी बात थी। और इसमें बड़ी बात क्या है क्योंकि मैं तो अपनी मां के सामने भी बिकनी पहन सकती हूं, इसमें बुरा क्या है।

करीना की बेबाकी का मतलब चाहे जो भी हो लेकिन यह तो साफ है कि वह सैफ के परिवार की लाडली बहू बन गई है जहां उन्हें बेटी का प्यार भी मिल रहा है।



First Published: Tuesday, September 10, 2013, 13:08

comments powered by Disqus