Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 16:57
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: कुछ महीने पति-पत्नी बने सैफ अली खान और करीना कपूर एक दूसरे के साथ फिल्मों में काम नहीं करना चाहते। खबरों के मुताबिक सैफ अली खान ने एक बार फिर अपनी बीबी करीना कपूर के साथ काम करने से इंकार कर दिया है।
दरअसल कहा जा रहा है कि सैफ और करीना ने पिछले कुछ सालों में जिन फिल्मों में भी काम किया है वह बुरी तरह पिटी है। इस जोड़ी की फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में टशन, कुर्बान और एजेंट विनोद जैसी कुछ फिल्मों है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।
सैफ अली खान का ऐसा मानना है कि करीना के साथ अब फिल्मों में काम करने की जरूरत ही क्या है। सैफ के मुताबिक जब आप एक साथ असल जीवन में होते हैं तो बॉलीवुड के पर्दे पर यह केमिस्ट्री फीकी लगती है।
गौरतलब है कि करीना और सैफ की पिछले साल अक्टूबर में शादी हुई थी। पांच साल के लंबे रोमांस के बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया था।
First Published: Thursday, January 24, 2013, 16:57