Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 21:07

नई दिल्ली : निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि ‘हीरोइन’ में करीना कपूर का किरदार उनकी पहले की फिल्मों की महिला किरदारों से अलग है और किसी भी अदाकारा ने ऐसा नकारात्मक किरदार पहले नहीं निभाया था। 32 साल की अदाकारा फिल्म में बॉलीवुड की अभिनेत्री माही अरोड़ा का किरदार निभा रही हैं जिसके जीवन में तमाम उतार चढाव आते हैं।
भंडारकर ने कहा, उसके प्रदर्शन में परते हैं जहां वह कमजोर से लेकर चालाक और व्याकुल दिखती हैं। उनके किरदार की परतें मेरी पहले की फिल्मों के महिला किरदारों से बिल्कुल अलग हैं। निर्देशक ने कहा, वह ऐसा नहीं है जो एक आयामी हो। उसके किरदार में विभिन्न छवियां हैं। करीना ने कई फिल्मों में साधारण लड़की की भूमिका की है लेकिन उन्होंने कभी भी पहले ऐसा नकरात्मक किरदार नहीं निभाया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 17:24