करीना जैसा बनना चाहती थीं ‘गिप्पी’

करीना जैसा बनना चाहती थीं ‘गिप्पी’

करीना जैसा बनना चाहती थीं ‘गिप्पी’ मुंबई: करन जौहर की फिल्म ‘गिप्पी’ से रूपहले पर्दे पर पर्दापण करने जा रही बाल कलाकार रिया विज का कहना है कि उन्होंने कभी भी फिल्मों में काम करना के बारे में नहीं सोचा था लेकिन यह सच है कि वह करीना कपूर की तरह बनना चाहती थीं।

रिया ने कहा कि जब मैं छोटी थी तब मैं अभिनेत्री बनना चाहती थी। मैं जब भी फिल्में देखती तो ग्लैमर से प्रभावित हो जाती थी और अभिनेत्री की तरह दिखना चाहती थी। मैं करीना कपूर बनना चाहती थी। उन्होंने कहा कि लेकिन जब मैं थोड़ी बड़ी हो गयी तो मुझे यह सब बेवकूफी लगने लगा। तब मैं शिक्षिका बनना चाहती थी, मुझे स्कूली जीवन बहतु अच्छा लगता था। लेकिन अब मैं बस अपनी स्कूली जिंदगी का मजा ले रही हूं और देखते हैं कि आगे क्या होता है। चौदह साल की रिया को अभिनेता अमिताभ बच्चन बहुत पंसद हैं। उनका कहना है कि वह आगे भी फिल्मों में काम करना चाहेंगी लेकिन उनकी एक शर्त है।

उन्होंने कहा कि अगर मुझे किसी अच्छी फिल्म में काम करने का मौका मिला और अगर इससे मेरी पढ़ाई प्रभावित ना हो तो मैं उसमें काम करना चाहूंगी। लेकिन अभी मैं इन सबके बारे में नहीं सोच रही।’’ सोनम नायर के निर्देशन में बन रही ‘गिप्पी’ में रिया एक मोटी किशोरी के किरदार में हैं जिसे उसके सहपाठी उसके मोटापे को लेकर चिढ़ाते हैं। करन जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म का निर्माण कर रही है। यह फिल्म दस मई को रिलीज होगी। (एजेंसी)


First Published: Friday, April 19, 2013, 13:12

comments powered by Disqus