`करीना, रणबीर के साथ अभी फिल्म नहीं`-Zoya Akhtar not making film with Kareena, Ranbir right now

`करीना, रणबीर के साथ अभी फिल्म नहीं`

`करीना, रणबीर के साथ अभी फिल्म नहीं`मुम्बई: फिल्मकार जोया अख्तर अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म बनाने को लेकर चर्चा में थीं लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है अभी वह इन दोनों के साथ कोई फिल्म नहीं बना रहीं हैं। गीतकार जावेद अख्तर और हनी ईरानी की बेटी जोया ने 2009 की फिल्म `लक बाय चांस` से करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद सफल फिल्म `जिंदगी न मिलेगी दोबारा` का निर्देशन किया था।

जोया ने कहा, "मैं इस वक्त करीना और रणबीर के साथ फिल्म नहीं बना रही हूं। मैंने अपनी कहानी पूरी नहीं की है। जब यह होगा, मैं आपको सूचित करूंगी। मैं फिलहाल एक पारिवारिक फिल्म की कहानी लिख रही हूं।"

पिछली दो फिल्में 39 वर्षीया जोया ने अपने भाई फरहान अख्तर के साथ की हैं, क्या वह अगली फिल्म में भी उन्हें लेंगी। पूछने पर जोया कहा, "मैं नहीं जानती कि वह मेरी सभी फिल्मों में होंगे या नहीं क्योंकि मैं उन्हें हर फिल्म में नहीं लेना चाहती और न ही वह हर उस फिल्म के लिए हामी भरेंगे जिसका प्रस्ताव मैं उनके सामने रखूंगी। मैं उनके साथ काम जारी रखना पसंद करूंगी। वह एक निर्माता हैं।" (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 13:35

comments powered by Disqus