करीना संग मालदीव में शादी रचाएंगे सैफ अली खान

करीना संग मालदीव में शादी रचाएंगे सैफ अली खान

करीना संग मालदीव में शादी रचाएंगे सैफ अली खानज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के लवरब्‍वॉय और अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर की शादी का तारीख का मसला पिछले काफी समय से सुर्खियों में है और इसको लेकर काफी कयास भी लगाए गए। जानकारी के अनुसार, अब इन दोनों एक्‍टर की शादी दिसंबर में होगी। इस बात को अभिनेता ने एक डेली के साथ बातचीत में अपरोक्ष तौर पर स्‍वीकार भी किया है।

सैफ अली खान इन दिनों में फिल्‍म कॉकटेल की सफलता को लेकर काफी व्‍यस्‍त हैं। अपनी शादी को लेकर मुंबई मिरर के साथ बातचीत में इस अभिनेता ने कबूल किया कि करीना संग उनकी शादी मालदीव में होगी। इस बहुप्रतीक्षित शादी में करीब सौ लोग शामिल होंगे। अक्‍टूबर की बजाय यह शादी अब दिसंबर में होगी!

उनकी गर्लफ्रेंड करीना कपूर फिल्‍म हीरोईन के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन कार्य में इन दिनों व्‍यस्‍त हैं। सैफ ने कहा कि वह अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में घालमेल नहीं चाहते हैं। एक टैब्‍लायड के साथ बातचीत में इस अभिनेता ने पहले कहा था कि मैं शादी की सही तारीख को लेकर अभी कुछ निश्चित नहीं कह सकता हूं। संभवत: यह दो-तीन महीने के बाद हो जाएगी। मैं इसके बारे में सही समय आने पर आपको बता दूंगा। अभी सिर्फ फिल्‍म कॉकटेल मेरे जेहन में है और मैं अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को अलग-अलग रखना चाहता हूं।

सैफ और करीना की शादी को लेकर बीते समय में काफी चर्चाएं हुई हैं, लेकिन शादी की सही तारीख अभी ये दोनों एक्‍टर खुद ही जानते हैं!

First Published: Friday, July 27, 2012, 21:54

comments powered by Disqus