Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 13:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अभिनेता सैफ अली खान के साथ पिछले साल शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर आज 33 साल की हो गईं। करीना का जन्मदिन लंदन में मनाया जा रहा है।
शादी के बाद करीना का यह पहला जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ लंदन में हैं। सैफ लंदन में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
करीना की शादी के बाद का करियर भी उफान पर है, उनकी फिल्में अच्छा व्यवसाय कर रही हैं और उनके पास बड़े बजट की कई फिल्में हैं। फिल्मकार करण जौहर ने करीना को अपनी आगामी फिल्म ‘शुद्धि’ के लिए साइन किया है। इस फिल्म में करीना के साथ रीतिक रोशन नजर आएंगे। इसके अलावा करीना अभिनेता इमरान खान के साथ ‘इक मैं और इक तू’ में नजर आएंगी।
करीना की हाल में आई फिल्म ‘सत्याग्रह’ ने भी अच्छा कारोबार किया है। इस फिल्म में उन्होंने एक महिला पत्रकार की भूमिका निभाई है। उम्मीद है कि करीना अपनी आगामी फिल्मों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। करीना को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
First Published: Saturday, September 21, 2013, 13:45