कर सकती हूं पार्ट-टाईम मॉडलिंग: कंगना -I can do part - time modeling: Kangana

कर सकती हूं पार्ट-टाईम मॉडलिंग: कंगना

कर सकती हूं पार्ट-टाईम मॉडलिंग: कंगना  नई दिल्ली : बॉलीवुड में व्यस्त कॅरियर के चलते अभिनेत्री कंगना रानाउत को अपने जुनून यानि मॉडलिंग को करने का बहुत कम समय मिल पाता है इसलिए कंगना अब पार्ट-टाईम मॉडलिंग करने की योजना बना रही हैं।

फिल्म ‘फैशन’ में सुपरमॉडल की भूमिका निभाने वाली कंगना को इसके लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। कंगना का कहना है कि वे आज भी रैंप पर नर्वस हो जाया करती हैं लेकिन उन्हें इस घबराहट में मजा भी आता है।

इंडिया ब्राइडल फैशन वीक में डिजाइनर जे जे वालया के शो में शो स्टॉपर बनी कंगना ने कहा कि जब मैं रैंप पर होती हूं तो बहुत सहज महसूस करती हूं लेकिन जब इसपर चलने की बात आती है तो वाकई घबराहट सी आ जाती है। यह एक अच्छा शौक है। मुझे वाकई पार्ट टाईम मॉडलिंग करना पसंद है। कंगना ने कहा कि अपने ऑरेंज-गोल्डन रंग के लहंगे को पहनकर एक राजकुमारी जैसा महसूस कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 13:10

comments powered by Disqus