Last Updated: Friday, October 12, 2012, 09:17

मुंबई : शुक्रवार को अपना जन्मदिन मना रहे बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी पत्नी जया की ओर से दी गई औचक पार्टी उनके लिए सबसे शानदार उपहार रही और वह अपने परिवार के साथ कुछ समय गुजारेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। जया की ओर से आयोजित पार्टी सबसे शानदार उपहार था। मैं कहना चाहता हूं कि मेरे माता पिता मेरे जीवन के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं।’ आर्ट शो ‘बी सेवेंटी’ में अमिताभ के साथ मौजूद रहीं जया ने कहा कि यह कार्यक्रम जन्मदिन के जश्न का अंतिम कार्यक्रम नहीं है। जश्न परिवार के सदस्यों के एक साथ बैठने और चाय की चुस्की लेने तक जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में 70 के दशक के कलाकारों ने अमिताभ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस शो का उदघाटन कोकिलाबेन अंबानी ने किया।
इस दौरान 70 के दशक के कलाकारों की उपस्थिति के बीच ‘रेशमा और शेरा’, ‘डान’ और ‘त्रिशूल’ जैसी उनकी फिल्मों के करीब 35 दुर्लभ पोस्टर लगाए गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 09:17